News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कानपुर देहात: मलासा मे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

कानपुर देहात: मलासा मे मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन।

मलाशा की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर, मलासा में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। 



कानपुर देहात। जिला अधिकारी महोदया श्रीमती नेहा जैन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर ए के सिंह के निर्देशन में राज्य स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार डॉक्टर ए पी वर्मा नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम के सहयोग से आज दिनांक को डॉक्टर विकास कुमार चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर, मलाशा की देखरेख में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर, मलासा में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन मलासा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख माननीय श्री स्वतंत्र पासवान द्वारा किया गया। डॉक्टर विकास द्वारा माननीय स्वतंत्र पासवान को पुष्प गुच्छ देकर उनको स्वागत किया गया तथा डॉक्टर ए पी वर्मा एवं राजू साहू जिला वित्त एवं लॉजिस्टिक परामर्शदाता का स्वागत डॉक्टर आफताब आलम द्वारा किया गया। डॉक्टर अर्चना चौरसिया का स्वागत डॉ जयनीत कटिहार के द्वारा किया गया l डॉक्टर ए पी वर्मा द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मानसिक स्वास्थ्य रोगियों के बचाव एवं लक्षण पर चर्चा की गई तथा मानसिक रोग के उपचार एवं निदान पर भी चर्चा की गई। मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्राप्त किए जाने हेतु मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर 14 416 एवं 1800 891 4416 पर फोन करके मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परामर्श 24 घंटे लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही जनपद कानपुर देहात में जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 24 में मानसिक रोग चिकित्सक के द्वारा भी मानसिक रोग के लक्षणों वाले व्यक्तियों को दिखाया जा सकता है एवं उनका उपचार एवं निदान निशुल्क प्रदान किया जाएगा एवं दवाएं भी निशुल्क 

 देर से 

 याददाश्त में कमी 

उल्टा सीधा 

 आना

 बेवजह गाली गलौज करना

 बेवजह शक करना

 बुद्धि का कम विकास होना 

अन्य कोई असामान्य व्यवहार करना

 सेक्स से संबंधित रोग इत्यादि लक्ष्ण मानसिक रोग के होने पर उपस्थित मरीजों, आशाओं एवं आशा संगिनीयों को उनके क्षेत्रों में पाए जाने वाले मरीजों को जागरूक करने के विषय में  ओपीडी 255 रही इसके अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य सेवा की ओपीडी 26 रही मरीजों का स्क्रीनिंग करके दवाएं निशुल्क वितरित की गई मानसिक स्वास्थ्य शिविर में मधुमेह हाइपरटेंशन मरीजों की स्क्रीनिंग की गई इसके साथ ही डॉक्टर ए पी वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में प्रत्येक गुरुवार को मन चेतना दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर सिकंदरा पुखरायां एवं हवासपुर में आयोजित किया जाता है मानसिक स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ विकास कुमार डॉ अर्शी आजमी डॉक्टर आफताब आलम डॉ जयनीत कटियार राजू साहू जिला वित्त एवं लॉजिस्टिक परामर्शदाता स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी आशा आशा संगिनी आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - कुलदीप कुमार कानपुर देहात 



Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment