News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

औरैया: ट्रैन मे पैसों व कागजाद से छूटा भरा बैग आरपीएफ ने यात्री को सौंपा

औरैया: ट्रैन मे पैसों व कागजाद से छूटा भरा बैग आरपीएफ ने यात्री को सौंपा

 फफूंद आरपीएफ प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई सुखसागर सरोज मय फोर्स के साथ यात्री का में ट्रेन में छुटा हुआ पैसे व अन्य कागजाद से भरा बैग यात्री को किया सुपुर्द यात्री के चहरे पर आई मुस्कान 


औरैया:
दिबियापुर। फफूंद आरपीएफ प्रभारी रजनीश रॉय के नेतृत्व में गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर  27 जुलाई को मंगलपुर थानां क्षेत्र बर्ड नबर 8 ओमनगर झींझक जिला कानपुर देहात निवासी धीराज तिवारी पुत्र विशुन तिवारी गुरुवार को रात 9 बजकर 20 मिनट पर रूरा से झिझक 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस की ब्रेकबान बोगी में बैठकर यात्रा कर रहा था। रेलवे स्टेशन झिझक पर यात्री उतर गया । और ब्रेकबान बोगी उसका कपड़े पैसे व अन्य कागजाद से भरा बोगी में छूट गया। वही यात्री द्वारा ट्रेन में बेग छुटजाने की जानकारी स्टेशन मास्टर झिझक को दी। स्टेशन मास्टर ने फफूंद स्टेशन मास्टर व आरपीएफ फफूंद सूचना दी। सूचना पर तत्काल रेलवे स्टेशन फफूंद पर ऊंचाहार एक्सप्रेस रोकर फफूंद आरपीएफ के एएसआई सुखसागर सरोज कॉन्स्टेबल गुलशन कॉन्स्टेबल आशीष के साथ यात्री द्वारा बताई गई बोगी को चेक किया गया जहाँ उसका बेग रखा मिला। वही आरपीएफ ने यात्री  से पूछताछ कर पिठ्ठू बेग को खोला गया जिसने 143000/ रुपये 2 चेक बुक 2 बैंक पेन कार्ड आधार कार्ड के साथ यात्री को सकुशल उसका पिठ्ठू बेग पैसे कागजाद सुपुर्द कर दिया। इस रेलवे सुरक्षा की कार्यशैली से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बंध में आरपीएफ़ फफूंद प्रभारी रजनीश रॉय ने बताया ऊंचाहार एक्सप्रेस में यात्रा करते समय यात्री द्वारा ट्रेन में पैसे व अन्य कागजाद से भरा पिठ्ठू बेग ट्रेन में छूट गया था जिसे फफूंद रेलवे स्टेशन ट्रेन को 10 मिनट तक रोकर कर यात्री द्वारा बताई गई बोगी को चेक कर बेग को सकुशल बरामद कर यात्री को सुपुर्द कर दिया गया है

रिपोर्ट - शिवकांत औरैया

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment