News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

फिरोजाबाद: जिला पंचायत की बैठक में पौधरोपण का दिया लक्ष्य।

फिरोजाबाद: जिला पंचायत की बैठक में पौधरोपण का दिया लक्ष्य।

 जिला पंचायत की बैठक मेें प्रस्ताव पारित कर बोर्ड के सभी सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र के लिए पौधा रोपण का दिया गया लक्ष्य।



फिरोजाबाद:- पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए प्रदेश भर में आगामी 22 जुलाई को पौधारोपण महाअभियान चलाकर 35 करोड पौधेरोपित किए जाएगें, जिसको जनपद में सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपण कराने के लिए बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सभी जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के सदस्यांे एवं ब्लाॅक प्रमुखों तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बोर्ड की बैठक आयोजित कर सर्वसम्मिति से प्रस्ताव पारित कर सभी को अलग अलग अपने अपने क्षेत्र में अलग अलग पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 का वृक्षारोपण सम्वाद कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से सुना गया। इसके साथ ही पौधारोपण  प्रक्रिया को वीडीयो क्लीपिंग्स के माध्यम से दिखाया व समझाया गया। वन विभाग के रंेजर द्वारा पौधारोपण के प्रोसेस को विस्तार से बताते हुए अलग-अलग पौधों की वैरायटी और उसके लाभों को भी बताया गया। कार्यक्रम के दौरान फिरोजाबाद ब्लाॅक प्रमुख डा0 लक्ष्मी नारायण ने अपने सम्बोधन में सभी का उत्साहवर्द्धन करते हुए जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ब्लाॅक प्रमुखों को आवाहन किया कि वह वृक्षारोपण महाभियान में अपनी सहभागिता दिखाते हुए मा0 मुख्यमंत्री की मंशानुरूप अपने-अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कराए और उसकी देखभाल के लिए क्षेत्र में जिम्मेदार लोगों को नियुक्त करें। उन्होेने स्वंय भी संकल्प लिया कि उनकी जितनी आयु है, उतने पौधे व स्वंय लगाऐंगे और इस फाॅर्मूले को दूसरे जनप्रतिनिधि भी अपनाते हुए अपनी आयु के अनुरूप स्वंय पौधेरोपित करें और स्वंय उनकी जिम्मेदारी लें। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने संचालन करते हुए सभी से आग्रह किया कि पौधारोपण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। बैठक के दौरान ब्लाॅक प्रमुख नारखी प्रतिनिधि सुशील कुमार, ब्लाॅक प्रमुख अरांव प्रतिनिधि बाॅबी राजपूत जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित सभी जिला पंचायत सदस्य आदि उपस्थित रहें।

ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment