News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

कन्नौज: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला।

कन्नौज: आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला।

 उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार संगठन का विशाल सम्मेलन

आबकारी मंत्री ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला

आबकारी मंत्री ने व्यापारियों को किया संबोधित



कन्नौज में यूपी सरकार आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान-पटना में हुई विपक्षी दलों की मीटिंग पर कहा यह चोरों की है टोली जो दे रही मोदी हटाओ का नारा,अखिलेश यादव पर सादा निशाना बोले 2012 में आई सपा सरकार थी काला अध्याय,वो 5 वर्ष काला अध्याय कभी जनमानस भूल नहीं सकता-नितिन अग्रवाल,तत्कालीन सरकार में 2012 में सपा सिम्बल से हरदोई विधान सभा से चुनाव जीते थे नितिन अग्रवाल,अपनी ही सरकार को पलटी मारकर बताया काला अध्याय,अखिलेश यादव को दी नसीहत,बोले अपना कार्टून अपनी सरकार में था बनवाया अब वो सरकार बनाकर कार्टून बनाने का सपना दोबारा कभी नही होगा पूरा।अखिलेश के PDA नारे को कहा पीडीए की परिभाषा, परिवार बाद,दंगा बाद और अपराध बाद,कन्नौज में उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन का हुआ सम्मेलन मुख्य अतिथि के तौर पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल व समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण व कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक सम्मेलन में हुए उपस्थित 

आशा होटल में हुआ व्यापारी सम्मेलन

कन्नौज जनपद के आशा होटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल संगठन के महासम्मेलन में कन्नौज जनपद के साथ साथ अन्य जिले से व्यापारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए एकत्रित हुए सम्मेलन के दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारियों से लूट होती थी व्यापारियों से चंदा लिया जाता था उसके बाद सत्ता में सरकारें आती थी और फिर उन्ही व्यापारियों के साथ लूट होती थी व्यापारी अगर कहीं पैसा लेकर जाता था तो वह लूट का शिकार हो जाता था और उसका मुकदमा तक नहीं लिखा जाता था थाने चौकियों में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है डिजिटल लेनदेन हुआ है व्यापारी सुरक्षित है व्यापारी अपना पैसा लेकर कही भी व्यापार करने जा सकता है व्यापारियों का सम्मान भी भारतीय जनता पार्टी में है नितिन अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए पीडीए की परिभाषा का मतलब बताया कहा कि PDA का मतलब-परिवारवाद-दंगाबाद- और अपराधबाद है मंत्री ने कहा कि पटना में हुए विपक्षी दलों की मीटिंग में चोरों की टोली एकत्रित हुई चोरों की टोली मोदी हटाओ का नारा लगा रही है इससे कुछ नही होने वाला है। उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार संगठन के सम्मेलन में कन्नौज,इटावा,कासगंज सही कई जनपदों के व्यापारी व नेता गण उपस्थित हुए,प्रदेश मंत्री UPUVS सागर अग्रवाल जिला सहयोजक भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ट कन्नौज, जिला अध्यक्ष आकाश गुप्ता,आनन्द सिंग क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र,राहुल गुप्ता चेयरमैन सौरिख,व खड़नी गुरसहायगंज, छिबरामऊ,तिर्वा,के व्यापारी सम्मेलन में उपस्थित हुए,कन्नौज जनपद के सिकंदरपुर नगर पंचायत UPUVS के नगर अध्यक्ष अमरदीप गुप्ता,संजय गुप्ता जी,सौरभ गुप्ता,सुनील गुप्ता,अमित गुप्ता,क्षितिज गुप्ता,संजीव गुप्ता,सतेंद्र सिंह,मोनू दुबे,आदित्य सिंह,बिक्की गुप्ता,रिंकू गुप्ता,जय दुबे,सिद्दार्थ सिंह,सरद दुबे,आदि।


रिपोर्ट - दिलीप कश्यप कन्नौज

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment