News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

फ़िरोज़ाबाद (ईद उलअजा )बकरीद और सावन के महीने को लेकर जिला मुख्यालय दफ्तर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

फ़िरोज़ाबाद (ईद उलअजा )बकरीद और सावन के महीने को लेकर जिला मुख्यालय दफ्तर पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में हुई महत्वपूर्ण बैठक।

 फ़िरोज़ाबाद (ईद उलअजा )बकरीद और सावन के महीने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व मैं हुई जिसमें जिले के सभी संबंधित विभागों के नगर निगम विद्युत पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हिंदू मुस्लिम धर्मगुरु सामाजिक, राजनीतिक, पार्षद,सभासद गण, जिले के संभ्रांत नागरिक गण मौजूद रहे,




जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा आने वाले त्योहारों को लेकर पूरी तैयारी कर ली है संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है विद्युत नगर निगम साफ सफाई सुरक्षा का विशेष इंतजाम रहेंगे, बैठक में मुख्य रूप से एडीएम अभिषेक सिंह नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर जिले के सभीनएसडीएम जिले के सभी सीओ सीएमओ अपर आयुक्त जेड एस ओ नगर निगम विद्युत एक्सईएन अध्यक्ष करबला कमेटीनहिकमत उल्लाह खान, जामा मस्जिद सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबरारी, मौलाना तनवीर उल कादरी, मौलाना आलम मुस्तफा यकूबी, मौलाना अरशद रजवी, पार्षद इकरार स्टील,जीशान खान, सलीम धम्मू भाई,अनवर हुसैन बबलू फैजी खान, आदि लोग मौजूद रहे, हिकमत उल्ला खान अध्यक्ष करबला कमेटी फ़िरोज़ाबाद।


ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।


Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment