News Breaking
Live
wb_sunny

Breaking News

भारतीय किसान मजदूर दलित संगठन ने जिलाधिकारी को दिया शिक़ायती पत्र ।

भारतीय किसान मजदूर दलित संगठन ने जिलाधिकारी को दिया शिक़ायती पत्र ।

भारतीय किसान मजदूर दलित संगठन ने जिलाधिकारी को दिया  शिक़ायती पत्र । 


:जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को भेजा*।अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव को ज्ञापन देते हुए भारतीय किसान मजदूर दलित के पदाधिकारी। 



ककोर औरैया भारतीय किसान मजदूर दलित संगठन ने ककोर मुख्यालय पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव को दिया ज्ञापन जिला अध्यक्ष संजय कुमार सविता ने बताया मर्दाना में समोद कुमार पुत्र राजवीर सिंह द्वारा घरेलू कनेक्शन करवाया गया था। जो कि 4 किलो वाट कर दिया गया गरीब किसान पर ₹700010 का बिल दिया गया है ऐसी स्थिति में इस बिल को कटिया कनेक्शन का पैसा चार्ज किया जावे। इसके विषय में 17 मई को अधिकारी को अवगत कराया गया जिसकी संगठन के जिलाध्यक्ष को कोई सूचना नहीं दी गई अगर 1 सप्ताह में उनका बिल ठीक ना किया गया तो संगठन धरना प्रदर्शन एवं आमरण अनशन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। आगे किसान की सम्मान निधि का लगभग 50% पैसा नहीं मिल रहा है।तत्काल प्रभाव से दिया जाए और आगे ग्राम वैवाह में वैवाह पर पुलिया बनी हुई है जहां पर दबंगों द्वारा मकान बना लिए गए हैं। मकानों के बनने के बाद आए दिन एक्सीडेंट होते हैं। ऐसी स्थिति में नहर विभाग की जगह से उन मकानों को हटाया जाए जिससे एक्सीडेंट ना हो सके ज्ञापन के दौरान राम नरेश यादव समाजसेवी, प्रदेश महासचिव राजेश गुप्ता,संजय सविता जिलाध्यक्ष औरैया, मिथिलेश सविता, यतेंद्र यादव, समोद यादव,मुकेश गुप्ता,सुमन कुमार, भूरे सिंह बाबरपुर, शारदा देवी पाल आदि सैकड़ों किसानों

Tags

Newsletter Signup

Sed ut perspiciatis unde omnis iste natus error sit voluptatem accusantium doloremque.

Post a Comment